लखनऊ: कोरोना वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जारी निर्देशों के बाद शुक्रवार से बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत हो गई है। जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लिए हुए छह महीने हो गए हैं उन्हें ये प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी।
अभी तक यह गैप 9 महीना था। हाल ही में केंद्र सरकार की गाइडलाइन में बदलाव करते हुए इसका समय अब 6 महीने कर दिया है। ये अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। यूपी में अभी तक निशुल्क यानी फ्री में प्री-कॉशन डोज सरकारी अस्पतालों में सिर्फ बुजुर्गों को लगाई जा रही थी। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ही यह सुविधा अब तक उपलब्ध थी।