बरेली: सिटी रेलवे कॉलोनी में स्थित सैयद शेर शाह बाबा की दरगाह पर उर्स संपन्न हो गया। 3 दिन चले उर्स में जायरीनो नें शेर शाह बाबा की दरगाह पर चादरें चढ़ाई। इस बीच कुल शरीफ से पहले सय्यद शाह की दरगाह पर उर्स मुबारक के मौके पर बड़ी संख्या में जायरीनों ने बाबा की दरगाह पर हजारी लगाई। दुआओं के दौरान जायरीनों ने सय्यद शाह बाबा की दरगाह पर अकीदत, अहतराम व मुरादों के साथ चादर पेश की। उर्स में शामिल होने वाले जायरीनों ने कव्वालियों का भी लुफ्त उठाया.. मिलाद और कववालियो का प्रोग्राम मालूकपुर स्तिथ मरहूम दुलारे खा के निवास पर हुआ दुआ के बाद जायरीनों को लंगर पेश किया गया। कुल में शामिल होने वालों में शफीक बेग,सुल्तान ख़ान, फैजान खान, मोहम्मद आलम मंसूरी, ओवैस मंसूरी, मोहम्मद हाशिम साबरी, मुदस्सर बेग समेत अन्य लोग मौजूद रहे।