मथुरा: आगरा से मथुरा दर्शन करने आए एक दंपति से बदमाशों ने असलहे के दम पर नकदी और जेवरात छीन लिए। दंपति गुरुपूर्णिमा पर आगरा से बलदेव दर्शन करने आए थे। यहां से वापस जाते समय गांव सेहत व नेरा के बीच दो बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी पीड़ितों ने पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । लूट का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बाइक सवार बदमाश जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इस फुटेज के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।