Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 11:13 am IST


अंबेडकरनगरः खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत

अंबेडकरनगरः टांडा थाना इलाके में खेत में काम करने गए युवक की बिजली की तार की चपेट में आ जाने मौत हो गई। बताया जाता है कि गिरे हुए तार में विद्युत प्रवाहित था, इसकी वजह से करंट लगने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के मुताबिक टांडा थाना इलाके के ग्राम चिंतौरा के मजरा चौथहैया निवासी 20 वर्षीय विशु यादव बुधवार को अपने गांव के बाहर स्थित खेत में फावड़ा लेकर काम करने पहुंचा था कि वह खेत में गिरे बिजली की तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। युवक की मौत की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा है।