लखनऊ: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहै है। जिसमें कुछ लोग मॉल के अंदर नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अब हिंदूवादी संगठनों ने मॉल का बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं। हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि, अगर अब मॉल के अंदर नमाज पढ़ी गई तो महासभा सुंदरकांड पाठ करेगी।
आपको बता दें कि, 11 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल का उद्घाटन किया था। जिसके बाद से मॉल में हर दिन करीब एक लाख लोग पहुंच रहे हैं। लुलु मॉल उत्तर भारत का सबसे बड़ा मॉल है। लुलु मॉल शहीद पथ के किनारे बना हुआ है।