Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 2:49 pm IST

अपराध

निरीक्षण में दो अध्यापक मिले अनुपस्थित

लहंगपुर: तमाम प्रयासों के बावजूद भी शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटती नजर नहीं आ रही है। लालगंज तहसील के एसडीएम विजय बहादुर सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र के राजापुर और कलवारी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों विद्यालयों में एक-एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के संबंध में बीएससी को पत्र लिखा है। एसडीएम विजय बहादुर सिंह गुरुवार को सुबह 10 बजे प्राथमिक विद्यालय राजापुर पहुंच गए। यहां नियुक्त दो शिक्षकों में एक ही शिक्षक मौके पर मौजूद मिले। वहीं एक अन्य शिक्षक बगैर अवकाश के ही विद्यालय से अनुपस्थित मिला।