बलरामपुर: जिले के ललिया थाने में तैनात एक दारोगा का युवक को पीटतते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दारोगा युवक को धक्का देकर कह रहा है कि, गोली मार दूंगा। हाथ पिस्टल लेकर दारोगा के धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बताया जा रहा है कि, ललिया थाने में तैनात दरोगा अरुण कुमार गौतम और पीड़ित मोहित कुमार दीक्षित की बाइक की आपस में टक्कर हो गई थी। इससे दारोगा आगबबूला हो गया और थाने लाकर युवक की पहले पिटाई की फिर पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी देने लगा। वीडियो 12 जुलाई का बताया जा रहा है। फिलहाल एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया।