Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 6 May 2022 9:16 am IST


भीषण गर्मी में भी खराब पड़े वाटर कूलर, कैसे बुझे राहगीरों की प्यास

इटावाः प्रदेश भीषण गर्मी से जूझ रहा है और इटावा में भी पारा 40 के पार जा चुका है। ऐसे में लोगों के लिए नगरपालिका की ओर से वाटर कूलर लगाए गए हैं। लेकिन हालत ये है कि कई वाटर कूलर खराब पड़े हैं तो कई कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं। नगर पालिका की ओर से लगे लाखों के वाटर कूलर बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं।

आपको बता दें कि पूर्व चैयरमेन कुलदीप गुप्ता ने अपने कार्यकाल के दौरान शहर में 24 से ज्यादा लाखों रुपये के इलेक्ट्रिक वाटर कूलर लगवाए थे। जिसके बाद हर साल गर्मी में उनकी मरम्मत करवाकर लोगों के लिए चालू किया जाता था। लेकिन देख रेख के अभाव में अब वाटर कूलरों की हालत खस्ता हो चुकी है। जो कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं।