सामुदायिक भवनों और 50 पंचायत भवनों का अधिग्रहण, सफाई चौकी और छोटी मार्केट बनेगी
वाराणसीः नगर निगम वाराणसी की सीमा के 84 नए गांवों के सामुदायिक स्थलों और 50 पंचायत भवनों का अधिग्रहण किया जा चुका है। सहायक नगर आयुक्त अमित ने बताया कि वरुणापार जोन में सबसे ज्यादा 30 पंचायत और सामुदायिक भवनों का अधिग्रहण किया गया है। हालांकि, चुनाव के कारण तय समय में काम पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि रविवार तक सभी जोन में अधिग्रहण काम पूरा हो जाएगा।
अमित शुक्ला ने बताया कि अधिगृहित किए गए भवनों का नगर निगम कायाकल्प करेगा, जिससे इन संपत्तियों को उचित उपयोग में लिया जा सके। ग्राम पंचायत की जमीनों पर नगर निगम की सफाई चौकी और जलकल की ऑफिस का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, छोटे मार्केट, कॉमर्शियल सेंटर, एटीएम की व्यवस्था की जाएगी।
अपर नगर आयुक्त सुमित ने बताया कि इस काम के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम को निरीक्षण करते हुए गांव की संपत्ति को हस्तांतरित करना होगा। जिस काम में जिला पंचायती राज विभाग के दोनों ADPRO को समिति के पूर्ण सहयोग के लिए शामिल किया गया है।
नगर निगम में शामिल गांव विभाग के 03 जोन में बांटे गए हैं। जिसमें विभाग के भेलूपुर जोन में 15, वरुणापार जोन में सर्वाधिक 51 और दशाश्वमेध जोन में 18 गांव शामिल हैं। सभी जोनल अधिकारी अपने जोन में शामिल किए गए गांवों का निरीक्षण कर पंचायत भवनों का अधिग्रहण करेंगे।