इटावा: उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दावा किया है कि सहकारिता चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े करीब तीन हजार प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं और पूरे प्रदेश भर में 70 से 80 फ़ीसदी प्रतिनिधि जीतने जा रहे हैं। इटावा में सिंचाई विभाग के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयवीर सिंह ने शनिवार को कहा कि 2012 से लेकर 2017 तक कैसे चुनाव होते थे, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। कोई भी उम्मीदवार चुनाव में खड़ा नही हो पाता था लेकिन आज सूरत पूरी तरह से बदल चुकी है।