Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 9:29 pm IST

अपराध

बंद मकान से लाखों की चोरी

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। इनके रैकेट इतने सक्रिय हैं कि ये लोग खाली घरों का पता लगाकर उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव पचेंडा निवासी बालेंद्र ने तहरीर देकर बताया कि वे गत पांच जुलाई को पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारी में आयोजित शादी-समारोह में शामिल होने गए थे। बुधवार सुबह उसके पिताजी घर को ताला लगाकर अपने काम पर चले गए थे। इसी दौरान चोरों ने मकान के दो कमरों की खिड़कियां तोड़कर अंदर घुस गए। आरोप है कि बदमाशों ने घर के कमरों में रखे संदूकों व अलमारियों के ताले तोड़कर पूरे घर को खंगाल डाला और लाखों कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, करीब 50 हजार की नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए।