सिद्धार्थनगर: युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री शक्तिपीठ सिद्धार्थनगर के तत्वधान में तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौखड़ा स्थित रामलीला मैदान में भव्य कलश यात्रा के साथ नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हो गया। सर्वप्रथम यज्ञ स्थल पर कल का पूजन किया गया, उसके बाद महिलाओं द्वारा कलश को सिर पर रखकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा राप्ती नदी के तट पर पहुंची, जहां से कलश भर कर यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। कलश स्थापना के साथ ही नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हो गया। इस बारे में आयोजक समिति के डॉ सुरेश त्रिपाठी तथा मंटू गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में मानव के आचरण में बदलाव हुआ है।
इसके चलते प्रकृति बहुत ही कुपित है। तमाम तरह के वैश्विक महामारी आ चुकी है। मानवीय संस्कृति काफी परेशान है, जिसको देखते हुए गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जो शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित है। चौखड़ा की भूमि पर यज्ञ होना लोगों के लिए भाग्य बदलने वाला है। उन्होंने कहा, जहां भी एक होता है, वहां का वातावरण शुद्ध हो जाता है, सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। कलश यात्रा में भारत माता, गायत्री माता, लक्ष्मी माता की झांकी भी रथ से निकाली गई। यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर यज्ञ के दौरान साईं काल 6:00 से 9:00 बजे तक संगीतमय कथा प्रवचन का भी आयोजन किया गया है।