Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 6:20 pm IST

ब्रेकिंग

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, इलाज के दौरान दोनों की मौत

बहराइच: जिले के मोतीपुर थाना इलाके में नानपारा-लखीमपुर हाईवे पर एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर जिले के रहने वाले राजू अपनी मां को लेकर मोतीपुर में रिश्तेदार के यहां आए थे। दोनों रिश्तेदारी से वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।