चेहरे पर ऑयल जमा होने से आपका मेकअप देर तक नहीं टिकता। इसके अलावा आपकी अगर ऑयली स्किन है, तो कुछ न लगाने पर भी आपका चेहरा हमेशा ग्रिसी नजर आता है। ऐसे में आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाने और ऑयल कंट्रोल करने के लिए इंस्टेंट ग्लोइंग फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं एक इफेक्टिव फेस मास्क-
दही फेस मास्क - यह फेस पैक पिम्पल्स वाली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसे लगाने से आपको इंस्टेंट ग्लो भी मिलता है। इसे लगाने से ऑयल कंट्रोल भी होता है।
सामग्री: - 2 बड़े चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच बेसन, 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
कैसे इस्तेमाल करे- तीनों सामग्री को मिलाकर पेस्ट बना लें। साफ चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। बेहतर नतीजे के लिए सप्ताह में दो बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें।