Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 7:04 pm IST

अपराध

दिव्यांग शिक्षक की पिटाई से रोष, शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग

बस्ती: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों और शिक्षकों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र को सौंपते हुए दिव्यांग शिक्षक की पिटाई के मामले में दोषियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर अनुशासननात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। चेतावनी दिया कि यदि अति शीघ्र नायब तहसीलदार हर्रैया निखिलेश कुमार चौधरी और उनके हमराही सिपाही मयंक पर मुकदमा दर्ज न हुआ तो 14 जुलाई गुरुवार को शिक्षक जिला बेसिक शिक्षक कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपेंगे।
मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूली शिक्षा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि नायब तहसीलदार हर्रैया निखिलेश कुमार चौधरी और उनके हमराही सिपाही मयंक ने दिव्यांग सहायक अध्यापक सत्येन्द्र कुमार यादव को पिपराकाजी स्थित उनके गांव के विवाद में मारा पीटा। दिव्यांग शिक्षक को मारे-पीटे जाने से शिक्षकों में रोष है। ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांग किया है कि नायब तहसीलदार हर्रैया निखिलेश कुमार चौधरी और उनके हमराही सिपाही मयंक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाय।