बरेली: मीरगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोटर चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस के अनुसार, देवरिया चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति खड़े होने की सूचना मिलने पर उन्होंने घेराबंदी कर उसे दबोचा। जवाब से संतुष्टि न मिलने पर सामान की तलाशी ली तो उसके पास से पांच हॉर्स पावर का चोरी का मोटर बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि चोर की पहचान ग्राम मनकरा निवासी महावीर के
नाम से हुई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अपने तीन साथियों की मदद से उसने यह
चोरी की। चोर को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक
सुरेश पाल सिंह, मुख्य आरक्षी धीर
सिंह शामिल रहे।