Read in App

Daily Insider Desk
• Sun, 29 Jan 2023 2:44 pm IST

राजनीति

राकेश टिकैत ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, धरना दे रहे किसानों का जाना हाल

मुजफ्फरनगर: किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर जनपद में चल रहा भारतीय किसान यूनियन का धरना रात में भी जारी रहा। कड़ाके कीसर्दी में भी सर्दी में भी किसान झोपड़ियां बनाकर रात में धरना देते नजर आए, तो वहीं धरना स्थलपर किसानों के मनोरंजन के लिए शेर और शायरी के कलाकारों का भी इंतजाम किया गया है। रात में किसानों का हाल-चाल जानने के लिए राकेश टिकैत भी पहुंचे, उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक ये धरना बदस्तूर जारी रहेगा। 
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने धरना कर रहे किसानों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। शनिवार को शुरू हुए इस धरने पर किसानों की भीड़ न पहुंचने की वजह से राकेश टिकैत थोड़े नाराज भी दिखे। उन्होंने किसानों से कहा कि अगर इस धरने में यहां के किसान नहीं आ सकते हैं तो वो साफ-साफ बता दें कि क्योंकि हरियाणा और पंजाब से किसान यहां आने के लिए तैयार बैठे हैं।