Read in App

Daily Insider Desk
• Mon, 11 Jul 2022 10:18 am IST


अंबेडकरनगरः कृषि विभाग ने 1754 अपात्र किसानों से वसूले 35 लाख

अंबेडकरनगरः पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले 1754 अपात्र किसानों से कृषि विभाग ने 35 लाख से ज्यादा की वसूली की है। हालांकि अभी सत्यापन का काम लगातार चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी और अपात्र किसानों से वसूली की जाएगी। 

बताया जा रहा है कि अभी एक लाख से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी KYC नहीं कराई है। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी और भी अपात्र किसानों को चिन्हित किया जाएगा। आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ऐसे भी लोग ले रहे थे जो अपात्र हैं। इसके अलावा बहुत से ऐसे भी किसान थे। जिनकी मौत हो चुकी है लेकिन उनके खाते में पैसा जा रहा है।