गाजीपुर: जिले में आठ खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बीएसए ने सभी को नई तैनाती देते हुए तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। जिनका तबादला किया गया है। उनमें गैर जनपद से स्थानान्तरित होकर आए पांच खंड शिक्षाधिकारियों समेत 8 खंड शिक्षा अधिकारी शामिल हैं।
जिले के कुल 16 ब्लॉक में से आधे यानी 8 ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बीएसए हेमन्त राव के आदेश पर गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए अविनाश कुमार को सदर व नगर क्षेत्र सहित मुख्यालय, वंशीधर पांडेय को मनिहारी, दीनानाथ साहनी को मोहम्मदाबाद, राजीव कुमार यादव को मरदह और मनीष कुमार पांडेय को सादात ब्लाक आवंटित किया गया है।