अलीगढ़: कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। पूरे देश में लगातार हजारों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कोरोना से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि, दोनों डोज जरूर लगवाएं। इसके अलावा जिन लोगों ने दोनों डोज पूरी कर ली है। वो बूस्टर डोज ले लें।
वहीं सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि, जो लोग बूस्टर डोज ले रहे हैं। उन्हें ध्यान रखना होगा कि, इसके बाद दो महीने तक शराब का सेमवन न करें। क्योंकि शराब के सेवन से बूस्टर डोज के असर में कमी आ जाती है।
उन्होंने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार सैंपलिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। अभी मौजूदा समय में जिले में छह सक्रिय मामले हैं।