शाहजहांपुर: जिला कारागार शाहजहांपुर में गुरुवार को स्वयं सेवी संगठन व सामाजिक सहयोग से महिला बंदियों व उनके साथ रहने वाले मासूम बच्चों को पुलिस अधीक्षक एस आनंद व अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन राम सेवक द्विवेदी द्वारा साड़ियां, सलवार सूट और बच्चों को बेबी सूट व फ्रॉक भेंट किए गए। सभी बच्चों को उनकी पसंदीदा खाद्य पदार्थ चिप्स, कुरकुरे, बिस्कुट, चॉकलेट भी भेंट किए गए।
सभी महिला बंदी उनके बच्चों के कपड़े, पसंदीदा खाद्य पदार्थ पाकर चेहरे खिले हुए थे। स्वयं सेवी
संगठन के पदाधिकारियों ने निकट भविष्य में गरीब पुरूष बंदियों को भी पहनने के
कपड़े भेंट करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, जेलर राजेश राय, डिप्टी जेलर
राजेश कुमार, रामा देवी, सुरेंद्र कुमार
गौतम आदि उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि शीघ्र ही
कारागार में बंदियों के कौशल विकास, पुनर्वास, चिकित्सा, मनोरंजन, योग, प्राणायाम व
खेलकूद से सम्बंधित कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे।