बस्ती: गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रेडवल के जत्थेदार बाबा मोहन सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र देकर प्राथमिक विद्यालय रेडवल की बाउन्ड्रीवाल निर्माण को तत्काल रोकने की मांग किया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने एसडीएम हर्रैया एवं छावनी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि सम्बंधित प्रकरण में राजस्व व पुलिस टीम भेजकर थाना समाधान दिवस में नियमानुसार निराकरण कराया जाय।
पत्र में जत्थेदार बाबा मोहन सिंह ने कहा है कि हर्रैया तहसील क्षेत्र के रेडवल में उनके पूर्वजों द्वारा गुरुद्वारा बनवाया गया था जहां पूजा अर्चना किया जाता है और उनके पूर्वजों का नाम दर्ज है। न्यायालय से विवाद का निस्तारण हो चुका है। ग्राम प्रधान, लेखपाल एवं प्रधानाचार्य मिलकर रंजिशन उनकी पुश्तैनी जमीन पर बाउन्ड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लेना चाहते हैं। दोनों पक्षों में समझौता हुआ था। आबादी की जमीन जिसमें विद्यालय बना हुआ है उसके बदले गाटा संख्या 252 में जो कि बंजर की जमीन है उसमें दे दिया जायेगा, किन्तु बिना कहीं जमीन दिये बाउन्ड्रीवाल बनवाने की तैयारी की जा रही है। जत्थेदार बाबा मोहन सिंह का कहना है कि ग्राम प्रधान आदि के द्वारा समस्या निस्तारण की जगह उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।