कौशांबी: जनपद में प्रेम-प्रसंग में प्रेमी से विवाद में प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खा लिया और प्रेमी उसे सड़क के किनारे छोड़कर भाग गया। पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना करारी थाना क्षेत्र की है। एक युवती का प्रेम प्रसंग
एक युवक से चल रहा था। दोनों के बीच
किसी बात को लेकर युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया और युवती की हालत
खराब देख प्रेमी युवक उसे अस्पताल ले जा रहा था। लेकिन, बीच रास्ते में
ही वह उसे सड़क के किनारे ही छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोश
युवती को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत
हो गई।
परिजनों की तहरीर पर होगी आगे की कार्यवाही
परिजनों ने मृतक युवती की शिनाख्त खुशनुमा के रूप में की। पुलिस
ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। एसपी हेमराज मीणा
ने बताया कि मृतक युवती की शिनाख्त हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की
जाएगी।