फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद से एक्टर आमिर खान ने फिल्महाल लाइमलाइट से दूरी बना ली थी लेकिन अब एक बार फिर वे सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार वे अपनी किसी फिल्म की वजह से नहीं हैं, बल्कि फातिमा सना शेख के साथ पिकल बॉल खेलने की वजह से चर्चा में आये हैं। जी हां इन दिनों दंगल गर्ल फातिमा सना शेख के साथ आमिर खान का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद से एक बार फिर से दोनों की डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई है।
वहीं अब एक्टर और फिल्म क्रिटीक कमाल राशिद खान यानी केआरके ने आमिर और सना को लेकर एक सनसनीखेज दावा कर दिया है।
केआरके ने गुरुवार की सुबह अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज, आमिर खान अपनी बेटी की उम्र की फातिमा सना शेख के साथ जल्द शादी करने वाले हैं, आमिर सना को दंगल फिल्म के समय से ही डेट कर रहे हैं।” केआरके के इस दावे से हर कोई शॉक्ड रह गया है।' केआरके की इस पोस्ट पर दीपक कुमार नाम के यूज़र ने कमेंट किया है, “यकीन नहीं हो रहा।” एक ने केआरके का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, “इतनी बड़ी खबर देने के लिए केआरके को मुबारकबाद।”