बदायूं: आगामी कावड़ यात्रा को लेकर मंडल के उच्च अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। इसी क्रम में मंगलवार को बदायूं क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर अपर पुलिस महानिदेशक जोन बरेली राजकुमार, बदायूं जिला अधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह, एडीएम ई प्रशासन रितु पुनिया, अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण चौहान, क्षेत्र अधिकारी शक्ति सिंह सहित आलाधिकारियों ने कावर यात्रा के दृष्टिगत कछला गंगा घाट कछला पार्किंग एवं रूट का निरीक्षण कर संबंधित दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एडीजी राजकुमार ने कहा कि कछला गंगा घाट पर आने जाने वाले कांवडियों को किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। कांवड़ियों की सुरक्षा प्रति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।