स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के तूफानी शतक के बाद हार्दिक पंड्या ने विस्फोटक अंदाज में फिफ्टी जड़ी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 385 रन बना लिए हैं।
इससे पहले भारत का स्कार 26 ओवर में बिना
विकेट खोए 212 रन था। तभी
रोहित 85 गेंद पर 101 रन बनाने के बाद
आउट हुए। इसके कुछ देर बाद शुभमन गिल 78 गेंद पर 112 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली (36), ईशान किशन (17), सूर्यकुमार यादव
(14) और वॉशिंगटन
सुंदर (नौ रन) ज्यादा देर
क्रीज पर नहीं टिक सके। हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने पंड्या के साथ 8वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। पंड्या 54 रन तो शार्दुल
25 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और
ब्लेयर टेकनर को तीन-तीन विकेट, जबकि माइकल
ब्रेसवेल को एक विकेट मिला।