फिरोजाबाद: सदर तहसील इलाके के नूरपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई और उसका बेटा झुलस गया। दोनों खेत पर काम कर रहे थे। तभी बिजली गिरने से पिता की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, नूरपुर गांव के रहने वाले दर्शनपाल सिंह अपने सात साल के बेटे अंशुमान के साथ घर से रोटी लेकर खेत की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह घर से निकलकर कुछ दूरी पर पहुंचे बारिश शुरू हो गई। तभी वापस लौटने लगे। इसी बीच बच्चे का चप्पल कीचड़ में फंस गया और पिता आगे निकल गए। तभी आकाशीय बिजली गिरने से पिता की मौत हो गई।