बरेली: शिक्षा विभाग के बीएबीएड/बीएससी, बीएड/ बीएलएड के षष्ठम छमाही के विद्यार्थियों द्वारा अष्टम छमाही (फाइनल ईयर) विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। समारोह में उपस्थित गणमान्य डॉ. उमेश गौतम, सोनल गौतम, पार्थ गौतम ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए। साथ ही कुलपति प्रो. वाईडीएस आर्या, अधिष्ठाता प्रो. आरके शुक्ला तथा विभागाध्यक्ष डॉ. अवधेश शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए। इस कार्यक्रम के जज डॉ. धर्मेंद्र सिंह राघव एवं हनीशा चावला के द्वारा मिस्टर फेयरवेल अनिमेष मौर्या, मिस्टर रनर अप रवि प्रकाश सिंह और मिस फेयरवेल प्रज्ञा रानी, मिस रनर अप तान्या गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस समारोह के आयोजक दीपिका शर्मा, सह-आयोजक हेमेंद्र गंगवार तथा डॉ. शशि रंजन थे। समारोह में शिक्षा विभाग के संकाय सदस्य डॉ. वैभव चौहान, राजेश चौहान, तुषारिका सक्सेना, लवी सिंह, सारंधा शर्मा, राघवेन्द्र रस्तोगी, प्रियंका मिश्रा, डॉ. नित्यानंद दत्त आदि उपस्थित रहे।