बरेली: गुरु पूर्णिमा के मौके पर श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में 13 जुलाई को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर के सर्वराकार पंडित सुशील पाठक ने दी है।
पंडित सुशील पाठक ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष
भी गुरुपूर्णिमा का अवसर आ रहा है। सद्गुरु श्री साईं नाथ की कृपा से वह हमेशा
पर्व को उत्साहपूर्वक भव्य-दिव्य उत्सवत मनाते आये हैं। इस बार श्री शिरडी साईं
सर्वदेव मंदिर श्यामगंज में बुधवार को भंडारा दिन में दोपहर 1 से 4 बजे तक होगा। इस
मौके पर सभी को उनकी ओर से निमंत्रण है।