Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 10:23 pm IST

खेल

बीसीए प्रेसीडेंट व बीसीए सचिव के बीच 17 जुलाई को होगा डीजी इन्फ्रा क्रिकेट ट्रॉफी मैच

बरेली: बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीसीए प्रेसीडेंट इलेवेन व बीसीए सचिव इलेवेन के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा। डीजी इन्फ्रा क्रिकेट ट्रॉफी का यह मैच एसआरएमएस के भव्य क्रिकेट मैदान पर 17 जुलाई को होगा। उपजा प्रेस क्लब सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में डीजी इन्फ्रा के चेयरमैन धर्मेन्द्र गुप्ता ने बाताया कि क्रिकेट मैच का उद्देश्य समाज में एकता की भावना को विकसित करना है, इससे युवाओं को बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। आने वाले वक़्त में आईपीएल प्रतियोगिता के लिए भी युवाओं को प्लेटफार्म तैयार हो सकेगा। 
उन्होंने बताया कि डीजी इन्फ्रा ग्रुप हमेशा खेल भावनाओं के साथ खड़ा रहता है और आगे भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा। प्रतियोगिता सचिव पंकज सिन्हा ने बताया कि मैच सुबह 6ः45 बजे एसआरएमएस क्रिकेट मैदान पर शुरू होगा और 11 बजे पुरस्कार वितरण किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र गुप्ता रहेंगे और विशिष्ट अतिथि एसआरएमएस ग्रुप के निदेशक आदित्य मूर्ति रहेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष व संस्था के संरक्षक डॉ. पवन सक्सेना, संरक्षक बीसीए सचिव सरफराज़ वली खाँ, सीताराम सक्सेना, विधान टण्डन, देवेश गंगवार, कमलकान्त बेलवाल एवं ओपी कोहली आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।