Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 8:31 pm IST

ब्रेकिंग

यासीन मलिक ने किया था पूर्व CM सईद की बेटी का किडनैप, रूबिया ने अदालत में पहचाना

  • 32 साल पहले रूबिया सईद की रिहाई के बदले पांच आतंकी छोड़ने पड़े थे

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद की बेटी रूबिया सईद का अपहरणकर्ता अलगाववादी नेता यासीन मलिक था। शुक्रवार को रूबिया सईद ने सीबीआई की विशेष अदालत के सामने गवाही में यासीन मलिक सहित तीन आतंकियों की पहचान की, जिन्होंने उनका अपहरण किया था। बता दें कि रूबिया पीडीपी चीफ व पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बहन हैं।

इस मामले में यह पहली बार है, जब रूबिया को पेश होने के लिए कहा गया था। फिलहाल, वे तमिलनाडु में रहती हैं। याद दिला दें कि रूबिया सईद का अपहरण 8 दिसंबर, 1989 को हुआ था और उनकी रिहाई के लिए 13 दिसंबर को सरकार को पांच आतंकवादी छोड़ने पड़े थे। उस समय मुफ्ती मोहम्मद सईद भारत के गृह मंत्री थे। सीबीआई ने सन् 1990 की शुरुआत में इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

अब 23 अगस्‍त को होगी अगली सुनवाई

रूबिया सईद के अधिवक्‍ता अनिल सेठी ने बताया कि वह सीबीआई के सामने अपने पहले दिए गए बयान पर कायम हैं। उन्होंने सीबीआई जांच के दौरान उपलब्ध कराई गई तस्वीरों के आधार पर यासीन मलिक और तीन अन्‍य की पहचान की। अपहरण के 31 वर्ष से अधिक समय बाद मलिक और नौ अन्य के खिलाफ कोर्ट ने पिछले साल जनवरी में आरोप तय किए थे। सेठी के अनुसार, मामले की सुनवाई की अगली तारीख 23 अगस्त तय की गई है। इस तारीख पर रूबिया सईद भी मौजूद रहेंगी। वहीं, यासीन मलिक ने क्रॉस एग्जामिनेशन के लिए खुद को व्यक्तिगत तौर पर जम्मू ले जाने की मांग की है। हालांकि, यासीन को जम्मू लाया जाएगा या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है।