Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 5 Jul 2022 10:02 am IST


अमेठीः 1 करोड़ 25 लाख से 2 मंजिला बनेगा प्राथमिक विद्यालय

अमेठीः बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्राथमिक स्कूल को गोद लिया है। सीएम योगी ने पहले ही प्रदेश के सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को सरकारी विद्यालयों को गोद लेने के निर्देश दिये थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि ने देवीपाटन के प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया और उसकी मरम्मत कराने की जिम्मेदारी ली है। राजेश अग्रहरि ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय से भावनात्मक लगाव भी रहा है। वो बचपन में इसी विद्यालय में पढे हैं, जिसके विकास के लिए अब इसे गोद लिया है।