अमेठीः संपूर्ण समाधान दिवस का चारों तहसीलों में आयोजन किया गया। मुसाफिरखाना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में DM ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनीं और अधिकारियों को शिकायतें लंबित नहीं रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शिकायतों को गम्भीरता से लेने के आदेश दिए।
डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि कुल 108 शिकायतें समाधान दिवस में आई हैं। जिसमें कुछ राजस्व से सम्बंधित थी, कुछ पुलिस से सम्बंधित थी, कुछ बिजली विभाग के मामले थे, कुछ सेवा सम्बंधित थी, एक प्रकरण मत्स्य का आया था और दो-तीन मामले पंचायती राज्य के आए थे।
सभी विभागों को मामलों के निस्तारण के लिए निर्देशित कर दिया गया हैं। इसी सम्बन्ध में बबूपुर लेखपाल अजीत सिंह को गलत रिपोर्ट लगाने में दोषी पाया गया। जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया हैं।