मेरठ: वेस्ट यूपी में बारिश के चलते किसानों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा। मेरठ में बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक रुक रुककर हो रही है। बारिश कभी तेज तो कभी हल्की है। तेज बारिश हुई तो शहर में विभिन्न इलाकों में जलभराव भी हुआ। बुधवार देर रात बारिश शुरू हुई थी और गुरुवार दोपहर में थम गई थी। रात में करीब आठ बजे बाद बारिश फिर से शुरू हो गई थी। रुक रुककर बारिश हो रही है। हवा भी चल रही है। ऐसे में ठंड भी काफी अधिक है। लोग अपने कामकाज पर जा रहे हैं और छाता लेकर घर से निकल रहे हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. विकास मलिक ने बताया कि बारिश से गेहूं, सरसों, आलू, गाजर, मूली आदि सभी सब्जियों की फसलों को काफी अधिक नुकसान है। गेहूं की फसल की बढ़वार प्रभावित होगी, जिसका सीधा असर उत्पादन पर रहेगा। क्योंकि पिछले माह हुई अधिक बारिश से फसल की नीचे की पत्तियां पीला पड़ना शुरू हो गई थी और अब यह समस्या और अधिक बढ़ेगी। आलू में झुलसा रोग के साथ ही गलन की समस्या और बढ़ेगी। सरसों की फसल की फूल काफी मात्रा में झड़ गए हैं। वहीं, बारिश से गन्ने की कटाई और छिलाई का काम भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में कुछ दिन चीनी मिलों में गन्ने की आवक कम रह सकती है।