प्रतापगढ़: आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सैफाबाद में जमीन के विवाद में एक बुजुर्ग महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा कि दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। लाठियों से हमले के दौरान बीच-बचाव के लिए आई बुजुर्ग महिला पर भी हमला किया गया जिससे उनकी मौत हो गई।
सैफाबाद गांव निवासी रामनरेश विश्वकर्मा की पत्नी लाची देवी (70 वर्ष) पर गुरुवार सुबह पड़ोसी विपिन कुमार विश्वकर्मा और उसके भाई साहेब लाल विश्वकर्मा पुत्र मैन लाल विश्वकर्मा ने जमीन के लिए हो रहे झगड़े के दौरान बीच-बचाव का प्रयास करने पर पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया।
घायल अवस्था में सीएचसी अमरगढ़ ले जाने पर लाची देवी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संजय पांडेय ने मौके पर जाकर जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस प्रतापगढ़ भिजवा दिया। मौके पर पुलिस ने जांच की। घटना में रिपोर्ट लिखी जा रही है।