Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 8 Jan 2022 11:55 am IST


सीएम योगी ने दी सौगात, राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने का आदेश

योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने का आदेश दिया है। यह शासनादेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी किया गया है।

आयुष्मान में रजिस्टर्ड होंगे अस्पताल

आदेश के तहत सरकारी अस्पतालों के साथ चिकित्सा संस्थानों,  मेडिकल कॉलेजों और आयुष्मान में रजिस्टर्ड निजी अस्पतालों में कर्मचारियों और पेंशनरों को फ्री इलाज मिलेगा। राज्य कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके परिवार के लोगों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने के लिए स्टेट हेल्थ कार्ड भी बनाए जाएंगे। ऑनलाइन स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने की जिम्मेदारी स्टेट एजेंसी फॉर हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज को दी गई है। इसके साथ ही सभी विभागाध्यक्षों की जिम्मेदारी होगी कि, वो अपने विभाग के कर्मियों और पेंशनर्स के स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाएं।

मिलेगी खर्चे की 50 प्रतिशत धनराशि 

चिकित्सा शिक्षा विभाग अपने चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कालेजों को धनराशि देने के लिए 200 करोड़ और जिला अस्पतालों आदि में कैशलेस इलाज के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 100 करोड़ रुपये का कार्पस फंड बनाएगा। कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए बनाए गए कार्पस फंड से सरकारी अस्पतालों को इलाज पर होने वाले खर्चे की 50 प्रतिशत धनराशि दी जाएगी।

वित्त विभाग देगा 50%  धनराशि

कार्पस फंड से सरकारी अस्पतालों को इलाज पर होने वाले खर्चे की 50 प्रतिशत धनराशि दी जाएगी देने के बाद 50 प्रतिशत धनराशि उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने पर वित्त विभाग देगा। बता दें कि, कैशलेस इलाज की सुविधा के साथ-साथ वर्तमान व्यवस्था के मुताबिक, इलाज के बाद चिकित्सा प्रतिपूर्ति किए जाने का विकल्प भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें ...
शिव सैनिकों ने दी वाहनों को श्रद्धांजलि, सौंपा ज्ञापन
Daily Insider Desk • Mon, 4 Apr 2022 2:45 pm IST
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' का ट्रेलर रिलीज, जिंदगी और मौत से लड़ती दिखीं एक्ट्रेस
Daily Insider Desk • Sun, 16 Oct 2022 1:30 pm IST
पलायन कर रहे युवाओं को अपने यहां देना होगा मौका: दिनेश गोयल
Daily Insider Desk • Sun, 12 Dec 2021 9:09 pm IST
धरना प्रदर्शन: अखिलेश यादव और सपा विधायक नजरबंद, कार्यालय के बाहर से ईको गार्डेन भेजे गए नेता-कार्यकर्ता
Daily Insider Desk • Wed, 14 Sep 2022 12:20 pm IST
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य आज मैनपुरी में करेंगे जनसभा
Daily Insider Desk • Fri, 18 Feb 2022 11:24 am IST
सीजेआई एनवी रमण ने कहा, कंगारू कोर्ट चला रहा मीडिया, प्रिंट तो है लेकिन इलेक्ट्रानिक मीडिया नहीं...
Daily Insider Desk • Sat, 23 Jul 2022 2:00 pm IST