मेरठ: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार जारी वृद्धि के विरोध में शिवसेना ने कमिश्नर कार्यालय के सामने वाहनों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। शिवसेना के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर ने पेट्रोल-डीजल दामों में जारी बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। प्रदर्शन करते उन्होंने कहा कि केंद्र एलपीजी-सीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे सभी तरह के खाद्य वस्तुओं के माल भाड़े आसमान छू रही है, इसका असर आम आदमी पड़ रहा है। महंगाई से आज जनता त्रस्त है। यदि आगे इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा।