बरेली: जिले के भमोरा थाने में एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिसकर्मी युवक की पिटाई करता नजर आ रहा है। ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर बरेली पुलिस को टैग किया गया है।
पुलिस ने ट्विटर पर अपने रिप्लाई में कहा है कि वीडियों में दिख रहा व्यक्ति फरियादी नही है, बल्कि थाना भमोरा पर गिरफ्तार अभियुक्त मो0 जफर है। वीडियों के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी आंवला को जाँच करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।