अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा की सक्सेस के बाद हर कोई उनके स्टाइल को कॉपी करके वैसे ही चलने की कोशिश कर रहा था। इस चाल को अल्लू ने एक स्टाइल बना दिया था। अल्लू अर्जुन ने अपनी अनोखी चाल के पीछे का राज खोला है।
अल्लू अर्जुन ने अपने सिग्नेचर वॉक के बारे में बात करते हुए बताया कि फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें इस वॉक को लेकर निर्देश दिया था। सुकुमार गारु ने अर्जुन से कहा कि मुझे नहीं पता क्या करना है लेकिन हर किसी को तुम्हारी तरह चलना होगा। ये कहते हुए वह कंधे को थोड़ा नीचे करते हुए चलने लगे। अर्जुन को ऐसा लगा कि इसकी नकल करना आसान होगा।
आपको बताते चले कि अल्लू अर्जुन जल्द ही पुष्पा के सीक्वल पुष्पा द रुल में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल के आखिरी में रिलीज होगी। अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट कंफर्म नहीं की गई है।