Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 26 May 2023 12:30 am IST

मनोरंजन

ट्विटर पर लीक हुई ये हॉलीवुड फिल्म, दुनिया भर में कर चुकी है 82.73 अरब का कलेक्शन

वैसे तो ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर मूवी के छोटे मोटे सीन या गानों की झलक ही लीक होती थी, लेकिन इस बार पूरी की पूरी फिल्म ही लीक हो गई है। वह भी कोई ऐसी-वैसी फिल्म नहीं है बल्कि एक ऐसी फिल्म जिसकी फ्रेंचाइजी ने दुनियाभर में एक अरब डॉलर (लगभग 82.73 अरब रुपये)  से ज्यादा की कमाई की है।

ट्विटर पर लीक हुई यह फिल्म 'जॉन विक 4' है। इस फ्रेंचाइजी की पहली तीन फिल्मों पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया था। बता दें कि कियानू रीव्स की इस फिल्म का एचडी वर्जन ट्विटर पर  लीक हुआ है। इस फिल्म को ट्वीटर पर लीक हुए इसे 24 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन अभी तक इसे हटाया भी नहीं गया है। ऐसे लग रहा है जैसे ये ट्विटर पर एक नई शुरुआत है।