महराजगंज: मौत किस बहाने किसी को अपनी आगोश में ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता। बाइक की ठोकर से पांच लोगों के घायल होने की घटना आश्चर्यजनक तो है ही, वहीं इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो जाना डरावना भी है। गोरखपुर महराजगंज मार्ग के भिटौली पुलिस चौकी के पास गत देर रात साढ़े 11 बजे के करीब सड़क के किनारे टहल रही महिलाओं को एक अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दिया। इस घटना में एक बालक व चार महिलाएं घायल हो गई। इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे भिटौली चौकी के पुलिस कर्मियों ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल बालक मृतक महिला का पुत्र है। वह भी रात में अपनी मां के साथ टहलने गया था। सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौली ग्राम पंचायत की महिलाएं रात में गर्मी व उसम से परेशान होने पर सड़क की तरफ टहलने गई। उनके साथ एक 11 साल का बालक भी था। पुलिस चौकी व नहर पुल के समीप खतरनाक मोड़ है। रात में तेज गति से आ रही बाइक पुल व पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित होकर टहल रही महिलाओं को ठोकर मार दी। इस घटना में अरुणिमा पाण्डेय पत्नी गोरखनाथ पाण्डेय (33), फुला देवी पत्नी संतोष (38), गुड्डी देवी पत्नी राधेश्याम (50), उर्मिला पत्नी उमेश व 11 साल का बालक अमितेश पुत्र उमेश (11) घायल हो गया। इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई।