कानपुरः आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर हुई सीबीआई और ईडी की कार्रवाई के बाद आप प्रदर्शन करने जा रही है।
यूपी के सभी जिलों में निर्देश जारी कर पार्टी इकाई और प्रकोष्ठ को सक्रिय कर दिया गया हैं। 28 अगस्त को आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन करेंगी।
यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने नेतृत्व में सभी जिलों में विरोध में पदयात्रा निकाली जाएगी। वह खुद अंबेडकर नगर में होने वाले विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे।