Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 6:21 pm IST

बिज़नेस

घर पर छत है तो सौर ऊर्जा लगवाकर करें उपयोग: नीरज तिवारी

  • Pixon कंपनी के मार्केटिंग विभाग के हेड नीरज तिवारी से खास बातचीत

लखनऊ: इंडियन इंडस्‍ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) 25 से 27 मार्च तक तीन दिवसीय इंडिया सोलर का 8वां संस्‍करण व ई-व्‍हीकल एक्‍सपो का दूसरा संस्‍करण आयोजित कर रहा है। राजधानी के गोमतीनगर स्थित आईआईए भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में देश की कई बड़ी कंपनियों के 100 स्‍टॉल लगेंगे। इन्‍हीं में से एक कंपनी है- Pixon.

डेली इनसाइडर ने Pixon कंपनी के मार्केटिंग विभाग के हेड नीरज तिवारी से खास बातचीत की और उनसे सोलर एनर्जी व एक्‍सपो में उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्‍होंने बताया कि हमारा सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप है राजकोट का और हम यहां 400 मेगावाट का मैन्युफैक्चरिंग का काम करते हैं। EVA फिल्‍म का रॉ मैटेरियल होता है, जिसका 800 मेगावाट का मैन्युफैक्चरिंग लाइन है। साथ में हम लोग यहां ईपीसी सॉल्‍यूशन यानी कंप्‍लीट सोलर इंस्‍टॉलेशन में ग्‍लोबली हम करते हैं, इसमें चाहे रूफ टॉप हो, ग्राउंड माउंटेन हो या चाहे फ्लोटिंग हो, ये सब भी हम यहां करते हैं। उन्‍होंने बताया कि इन्‍हीं सब चीजों को लेकर हम वहां स्‍टॉल लगा रहे हैं, जिसके बारे में सभी को जानकारी दी जाएगी।


सोलर एनर्जी की ओर बढ़ रहा लोगों का रुझान

नीरज तिवारी ने बताया कि जब बिजली के दाम ज्‍यादा थे और सौर ऊर्जा पहली बार सामने आया, उसके बाद से धीरे-धीरे लोगों का रुझान लगातार इसके प्रति बढ़ा ही है। सरकार भी इसे बढ़ावा देने के लिए पॉलिसीज लाई है। पहले से अभी तक में बहुत-बहुत अच्‍छी-अच्‍छी पॉलिसीज आई हैं, जैसे- सब्सिडी पॉलिसी, बीसीडी पॉलिसी आदि, जिससे मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा मिल रहा है और पब्लिक को भी बहुत फायदा मिल रहा है।

मार्केटिंग विभाग के हेड नीरज तिवारी ने एक्‍सपो में लगाए जाने वाले स्‍टॉल को लेकर बताया कि हम लोगों को यही समझाते हैं कि अभी जो बिजली का बिल आप दे रहे हैं, सोलर प्‍लांट या पैनल लगवाने के बाद आपको वो देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और ये सिर्फ एक या दो साल की बात नहीं है बल्कि 25 सालों तक आपको बिजली के बिल की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी और उसका जो पैसा बचेगा वो आप अपने दूसरे कामों में लगाइए। इस एक्‍सपो में स्‍टॉल के जरिए सभी को ये कितने रुपए का होगा, कितनी बिजली जनरेट होगी, कितने पैसे बचेंगे और क्‍या-क्‍या फायदा होगा इन सब के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

सोलर लगवाकर बनाइए खुद की बिजली  

सोलर एनर्जी के भविष्‍य के बारे में उन्‍होंने बताया कि अगर पॉलिसीज अच्‍छी आएंगी तो ये बिजनेस हमेशा चलता रहेगा। केंद्र सरकार इसे लगातार बढ़ावा दे रही है और इसके लिए पॉलिसी भी ला रही है। आगे भी सरकार इस पर अच्‍छी-अच्‍छी पॉलिसीज लाने वाली है और इसे लगातार बढ़ावा मिलता रहेगा। नीरज तिवारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास स्‍पेस है तो सोलर लगवाकर उसका इस्‍तेमाल कीजिए और खुद की बिजली बनाइए, बजाय इसके की आप इलेक्ट्रिसिटी पर निर्भर रहें।