आगरा: जिले के खेरागढ़ एसडीएम ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम ने खनन में शामिल दो दर्जन से अधिक ट्रकों को जब्त कर लिया है। जिसके बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
एसडीएम खेरागढ़ अनुज नेहरा ने सुबह करीब 7 बजे न्यू दक्षिणी बाईपास पर डेरा जमा दिया। उन्होंने सैंया की ओर से आते भारी वाहनों को रुकवाना शुरू कर दिया। उनमें गिट्टी और बालू भरी हुई थी। कुछ चालक कार्रवाई को देख वाहन को छोड़कर भाग निकले। जिसके बाद ट्रकों को जब्त करते हुए थाने में खड़ा करा दिया गया।