अंबेडकरनगर: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर टांडा घंटाघर पर पंख उड़ान एक उम्मीद की संस्था की तरफ से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 20 रक्त वीरों ने शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान किया और अपनी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। मनप्रीत सिंह उर्फ अंशु बग्गा ने किया 69वां डोनेशन। देशहित में सभी युवाओं के कार्यों की नगर वासी सराहना कर रहे हैं। हम सभी रक्तवीरों के स्वस्थ एवं शुभ मंगल की कामना करते हैं।
एसडीएम टांडा बाबूराम ने कैंप का फीता काट के उद्घाटन किया विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंकर गुप्ता उपस्थित रहे। पंख संस्था की सराहना करते हुए उन्होंने हमारे मंगल भविष्य की कामना की। कश्मीर बारामुला से सीआरपी एफ जवान लालचंद यादव एवं सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह ने रक्तदान करके कैंप की शुरुआत की। शिविर में 25 लोगों द्वारा रक्तदानी रूप में रजिस्ट्रेशन कराया गया, जिसमे से 20 रक्तदानियों ने रक्तदान किया।