लखनऊ: राजधानी लखनऊ में युवती को दिनदहाड़े लिफ्ट
देने के बहाने बदसलूकी का मामला सामने आया है। मामले में युवक ने लिफ्ट देने के बहाने
युवती को अपनी कार में बैठाया और कुछ देर बाद छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने मदद
के लिए जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट के सामने चलती गाड़ी से छलांग लगाते हुए लोगों
से मदद मांगी। वहीं आरोपी युवक लोगों को देख फरार हो गया। युवती की 1090 को सूचना देने
के काफी देर बाद मौके पर पहुंचे एसएचओ गोमती नगर विस्तार मामले को रफा दफा करते
नजर आए। पूरे मामले में युवती ने बताया कि वह एक निजी होटल में रिसेप्शनिस्ट का
काम करती है। और लिफ्ट देने के बहाने युवक ने कार में बैठाया। इसके कुछ देर बाद
युवक ने गाड़ी लॉक कर चलती कार में छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि मदद
मंगाने की कोशिश करने पर आरोपी युवक ने युवती का फ़ोन छीन लिया। इसके बाद मौका देख
युवती ने मिश्र पार्क के गेट नंबर 6 के सामने कार से छलांग लगाते हुए लोगों से मदद
मांगी। इस दौरान आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। युवती ने कहा कि पुलिस ने मामले
में एसपी मिश्रा नामक व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।