बदायूं: सहसवान क्षेत्र में जलसा देखने गए बाइक सवार दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना में बाइक पर बैठा एक अन्य युवक भी घायल हो गया। यह हादसा सहसवान के शहबाजपुर चौराहे के ढाबे के पास हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के साथ घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। सहसवान क्षेत्र के घूरनपुर गांव के फरान पुत्र इस्माइल खा, मोनिश पुत्र रियाज मोहम्मद, जरीफ पुत्र शरीफा खां एक बाइक पर सवार होकर गुरुवार को कौल्हाई गांव के पास सैमरा गांव में जलसा देखने गए थे। शुक्रवार को सुबह जब यह लोग बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे, तो सहसवान के शहबाजपुर चौराहे के ढाबे के पास अनियंत्रित होकर बाइक टकरा गई। जिसमें फरान और मोनिश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जरीफ बुरी तरह घायल हो गया। जरीफ को राजकीय मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।