यूपी के मऊ जिले में एक मेधावी छात्रा ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के मुताबिक, जिले मधुबन थाना क्षेत्र के टेनुआ कोटिया गांव में शनिवार रात 10वीं छात्रा ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मृतका के घर पहुंचे। तो परिजनों ने घर में कुछ तेज आवाज से गिरने की बात कही। लेकिन अगले ही पल परिजन जब किशोरी के कमरे में पहुंचे तो नजारा देख पैरों तले जमीन खिसक गई।
बेटी खून से लथपथ जमीन पर गिरी पड़ी थी। पास ही में बंदूक थी। पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। सूचना पाकर सीओ और एसओ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। हालांकि, छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस संबंध में परिजन कुछ नहीं बता सके।