Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 7:49 pm IST

अपराध

अज्ञात वाहन ने दो युवकों को कुचला, एक की मौत

बुलंदशहर: तेज रफ्तार का शिकार आए दिन कोई न कोई हो रहा है। बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कादरी बाग के पास किसी के इंतजार में खड़े दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक नरोरा क्षेत्र के ग्राम राजघाट निवासी विशाल पुत्र फकीरचंद 26 वर्ष अपने साथी युवक रिंकू पुत्र चंद्रपाल 27 वर्ष निवासी रामघाट डिबाई के ग्राम कादरीबाग के पास अपनी मोपेड को सड़क किनारे खड़ी करके किसी के इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने दोनों युवकों को कुचल दिया।