Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 12:29 pm IST

ब्रेकिंग

तीन दिन पहले घर से लापता हुए अधेड़ का नाले में मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

अलीगढ़: जिले के छर्रा थाना इलाके में अड्डा पुल के पास नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक मंगलवार की रात को घर से लापत हो गया था। 

मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन के गुरुद्वारा रोड़ स्थित नगला ताड़ के रहने वाले 40 वर्षीय धर्मेंद्र मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। बीते मंगलवार को घर से निकला था। जिसके बाद घर नहीं पहुंचने पर परिजन खोजबीन कर रहे थे। बुधवार की देर रात युवक का शव छर्रा अड्डा पुल के पास बने नाले में पड़ा मिला। राहगीरों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी। परिवार में कोहराम मच गया।